देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह के मंत्री बनने पर मुस्लिम समाज ने जताई खुशी, युवाओं ने मिठाई खिलाकर दी मुबारकाबा।
देवबंद: देवबंद से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक कुंवर बृजेश सिंह को योगी सरकार द्वारा मंत्री मंडल में शामिल किए जाने पर हिंदू समाज के साथ-साथ मुस्लिम समाज ने भी खुशी का इजहार किया है।
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह को मंत्री बनाए जाने पर जहां भाजपा समर्थकों समेत हिंदू समाज में खुशी की लहर है। वहीं नगर के बहोत से मुस्लिम युवा भी ऐसे हैं जो बृजेश सिंह के मंत्री बनने पर खुलकर जश्र मना रहे हैं। शनिवार को नगर के रेलवे रोड पर मुस्लिम समाज के युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए बृजेश सिंह की जीत और उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किए जाने पर खुशी का इजहार किया। इस दौरान सभासद पुत्र एवं समाजसेवी दिलशाद चार्ली ने कहा कि कुंवर बृजेश सिंह के मंत्री मंडल में शामिल होने से देवबंद ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का मान बढ़ा है। इस खुशी में सबको शामिल होना चाहिए क्योंकि जनप्रतिनिधि किसी एक समाज का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का होता है।
समाजसेवी शहाब नबी ने कहा कि कुंवर बृजेश सिंह के मंत्री बनने से विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। क्षेत्र की जनता को उनसे उम्मीद है कि वह बिना भेदभाव सर्वधर्म व सर्वसमाज के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान कादिर, नौशाद, औसाब, अन्नू, सद्दाम, रहीम, वसीम, आरिफ, जीशान, सरफरार आदि मौजूद रहे।
अधिवक्ताओं ने भी जताई खुशी।
विधायक कुंवर बृजेश सिंह ओर जसवंत सैनी के प्रदेश सरकार में मंत्री बनने पर शनिवार को सिविल कोर्ट में अधिवक्ताओं ने एक दूसरें का मुंह मीठा कराया। अधिवक्ता संदीप शर्मा ने अपने चेंबर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि विधायक बृजेश सिंह का उद्देश्य जनमानस की सेवा करना तथा विकास की गति को आगे बढ़ाना है। उनके सरकार में मंत्री बनने से पूरे जिले को लाभ होगा। इस दौरान राजीव नयन अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, सचिन त्यागी, संजय कुमार, ब्रह्मसिंह पुंडीर, यशपाल त्यागी सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments