संदिग्ध परिस्थितियों में दो किसानों के गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों रुपए की फसल जलकर राख।

संदिग्ध परिस्थितियों में दो किसानों के गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों रुपए की फसल जलकर राख।
देवबंद: देवबंद-मंगलौर मार्ग स्थित गांव हाशिमपुरा निवासी दो किसानों के गन्ने खेत में अज्ञात कारणों चलते अचानक आग लग जाने के कारण लगभग 25 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।
शनिवार दोपहर अचानक ही एक गन्ने खेत में आग लगने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से आग पर काबू पाया, खेत मालिक उस्मान मलिक और  मानकी निवासी महफुज ने बताया कि बीडी के पतंगे के कारण आग लगी है और तेज हवा के कारण यह फैल गई। उन्होंने ने कहा कि गनीमत रही कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया वरना तेज हवा के कारण आग और ज्यादा फैल सकती थी, जिससे अन्य किसानों को भी नुकसान हो सकता था।
पीडि़त किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजे दिए जाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि देवबंद क्षेत्र में गन्ने के खेतों में आग लगने की यह पहली घटना नहीं हैl विगत दिनों में ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन यह पता नहीं चल पाया की गन्ने के खेतों में आग किस कारण लग पाई थी। इन पीड़ित किसानों में भी प्रशासन से आग से जलकर राख हुई गन्ने की फसल का मुआवजा देने की मांग की थी लेकिन उन्हें भी अब तक कोई मुआवजा नहीं मिल पाया है।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश