महिला को प्रेम जाल में फंसाकर किया गैंगरेप, अदालत के आदेश पर मामला दर्ज।
देवबंद: प्रेम जाल में फंसाकर सामुहिक दुष्कर्म करने के मामले में न्यायालय ने स्थानीय पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड निवासी देवबंद न्यायालय में वाद दायर कर बताया था कि कुछ समय पूर्व हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर उसकी मुलाकात राजस्थान के अजमेर निवासी माधवलाल नामक व्यक्ति से हुई थी, जिसने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। आरोप है कि बीती तीन मार्च को माधवलाल उसे श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी के दर्शन कराने हेतु देवबंद लेकर आया था। जिसके बाद कार द्वारा सहारनपुर जाने की बात कहते हुए वह तल्हेड़ी के निकट एक अज्ञात स्थान पर ले गया जहां पर माधवलाल ने पहले से मौजूद अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामुहिक बलात्कार किया और बाद में बदहवास हालत में उसे वहीं छोडक़र फरार हो गए। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने नामजद समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
समीर चौधरी।
0 Comments