अतहर आमिर ख़ान से तलाक के बाद अब अपने से 13 साल बड़े अधिकारी से शादी करने जा रही आईएएस टॉपर टीना डाबी।
नई दिल्ली: UPSC 2016 टॉपर टीना डाबी दूसरे शादी करने जा रही है। अपने ही बैच के आईएएस अधिकारी अतहर आमिर खान से 2021 में तलाक के बाद अब 28 साल की टीना ने अपने से 13 साल बड़े राजस्थान के आईएएस प्रदीप गवांडे को अपना जीवन साथी चुना है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली टीना डाबी ने अपने नए लाइफ पार्टनर के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।
टीना डाबी ने 2018 में अपने ही बेंच के टापर आईएएस अतहर आमिर खान से शादी की थी। हालांकि, टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में जयपुर के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाकर एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया था। जिसके बाद अगस्त 2021 में कोर्ट ने दोनों का तलाक मंजूर कर लिया था।
टीना का जन्म भोपाल (मध्य प्रदेश) में हुआ था। हालांकि, उनका परिवार जयपुर का रहने वाला है। टीना डाबी और अतहर खान जब लबासना में ट्रेनिंग कर रहे थे तो इस दौरान दोनों के बीच रिश्ते काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि इन दोनों का रिश्ता दो साल तक ही चल पाया था और साल 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से एक दूसरे को सहमति से तलाक ले लिया था।
अब राजस्थान के फाइनेंस डिपार्टमेंट में जॉइंट सेक्रेटरी टीना डाबी 28 साल की उम्र में दूसरी शादी करने जा रही है। उन्होंने नए लाइफ पार्टनर के रूप में राजस्थान के ही आईएएस प्रदीप गवांडे को चुना है। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं। बताया जा रहा हैं कि डाबी और गवांडे अप्रैल में शादी करने वाले हैं। वे जयपुर के एक निजी होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देने वाले है।
टीना डाबी जिस आईएएस प्रदीप गवंडे से शादी करने जा रही है उनका जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ। वह चूरू जिले के कलक्टर भी रह चुके है। वह टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं। उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी। महाराष्ट्र के महाराष्ट्र के मूल निवासी प्रदीप एक डॉक्टर हैं। यूपीएससी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने से पहले उन्होंने एमबीबीसी की डिग्री हासिल की थी।
समीर चौधरी।
0 Comments