तीन साल बाद 14 अप्रैल से शुरू होगा देवबंद का श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला, स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने मेले को भव्य और सफल बनाने के लिए शुरू की तैयारियां।

तीन साल बाद 14 अप्रैल से शुरू होगा देवबंद का श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला, स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका ने मेले को भव्य और सफल बनाने के लिए शुरू की तैयारियां।
देवबंद: कोविड महामारी के चलते करीब तीन वर्ष बाद आयोजित हो रहे श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले की भव्य तैयारियां स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका परिषद की ओर से शुरू कर दी गई हैं। इस वर्ष मेला 14 अप्रैल से शुरू होकर 13 मई तक चलेगा। बता दें कि वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के चलते देवबंद का श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मेला भी आयोजित नहीं हुआ था।

वर्ष 2022 में मेले को भव्य और सफल बनाने के लिए मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में उपजिलाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक आवश्यक मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्राधिकारी पुलिस देवबन्द डॉक्टर डीके सय अधिशासी अधिकारी, मनोज सिंघल मेल चेयरमैन नगर पालिका परिषद देवबंद, मोतीलाल व रविन्द्र कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवबन्द व रोहित कुमार सिंह एफएसएसओ व सतीश कुमार एलएफएम फायर स्टेशन देवबन्द एवं सुधाकर अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग देवबन्द उपस्थित हुये।

मेला चेयरमैन मनोज सिंघल मेला बेयरमैन द्वारा मीटिंग के दौरान अधिकारियों को यह जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष नगर पालिका परिषद देवबन्द के तत्वावधान में श्री त्रिपुर माँ बाला सुन्दरी देवी मेला आयोजित होता है। गत दो वर्षों से कोरोना महामारी के दृष्टिगत धार्मिक मेले का आयोजन नहीं हो सका। इस वर्ष यह मेला दिनांक 14 अप्रैल 2022 से 13 मई 2022 तक आयोजित होने जा रहा है। नवरात्र 02 अप्रैल, 2022 से आरम्भ होने जा रहे हैं और रामनवमी पर्व दिनांक 10 अप्रैल 2022 में होना निश्चित है। इस वर्ष मेले को और अधिक सुसज्जित, सुन्दर एवं आकर्षक बनाये जाने के उद्देश्य से धार्मिक मेले की तैयारियों आरम्भ कर दी गयी है।
दीपक कुमार उपजिलाधिकारी देवबन्द द्वारा निर्देशित किया गया कि चूंकि यह धार्मिक मेला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक मेला है और इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु, देवी दर्शन हेतु आते हैं। पूजा के मुख्य दिन श्रद्धालुओं के खड़े होने के लिये सड़क पर मैट आदि की व्यवस्था एवं उनको पानी पिलाये जाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार मेला परिसर में मन्दिर पर विशेष डेकोरेशन व लाईट व्यवस्था एवं समय से पूर्व संतोषजनक सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। नवरात्रों पर भी सफाई एवं लाईट व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाये मेला अवधि में पर्याप्त पुलिस बल सहायता उपलब्ध रहेगी। मेले में अस्थायी पुलिस कैम्प लगवाया जायेगा। मेले से सम्बन्धित अन्य सभी जानकारियाँ उपजिलाधिकारी द्वारा प्राप्त की गयी और निर्देशित किया गया कि समय से पूर्व मेले की सभी तैयारियों कर ली जाये।
 डा० डी०के० राय अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवबन्द द्वारा मीटिंग में यह आश्वासन दिया गया कि मेले से सम्बन्धित सभी तैयारियों की जा रही है और मेले में 200 किलोवाट का अस्थायी विद्युत संयोजन मेला अवधि के लिये मंजूर कराया जा रहा है। मेले में चिकित्सा कैम्प एवं एम्बुलेन्स की व्यवस्था रहेगी। मेले ग्राउण्ड में फायर सर्विस स्टेशन की पूर्व से ही स्थापना हुई है। मेले का उद्घाटन दिनांक 14.04.2022 में होता है व पूजा का मुख्य दिन 15.04-2022 है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। इस हेतु विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। प्रयास होगा कि इस वर्ष मेले को और अधिक आकर्षक, सुन्दर एवं सुसज्जित रूप से आयोजित कराया जायेगा।
इस अवसर पर पोपिन कुमार सफाई एवं खादय निरीक्षक, सुन्दरलाल लिपिक, विकास चौधरी स्वास्थ्य लिपिक, मौ0 अकबर लिपिक, ऋषिपाल मेला लिपिक आदि उपस्थित रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश