वाहन चोरों के खिलाफ देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 10 मोटर साइकिल और पार्ट्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार।

वाहन चोरों के खिलाफ देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी की 10 मोटर साइकिल और पार्ट्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार।
देवबंद: वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे पुलिस के अभियान के तहत देवबंद पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की 10 मोटरसाइकिल और मोटरसाइकिल पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया है जबकि आरोपी का एक साथी जो उसका भाई है वह फरार होने में कामयाब रहा।
थाना प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि सोमवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आरिफ पुत्र माहिर हसन निवासी मौहल्ला पठानपुरा दगडा कस्बा व थाना देवबन्द को मौहल्ला पठानपुरा दगड़ा देवबन्द से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से एक अभियुक्त तोसीफ पुत्र माहिर हसन निवासी मौहल्ला पठानपुरा दगडा देवबन्द भागने में सफल रहा। अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना देवबन्द पर मु0अ०सं०- 173/22  धारा 414 भा.द.वि का अभियोग पंजीकृत किया गया। जबकि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

बरामदगी का विवरण
10 अदद मोटर साईकिल, 10 अदद इंजन मोटर साईकिल, 12 अदद मोटर साईकिल की तेल की टंकी, 09 अदद साईलेन्शर मोटर साईकिल, 25 अदद पहिया मोटर साईकिल, 10 हेण्डल मोटर साईकिल, 54 शौकर मोटर साईकिल, 07 टी मोटर साईकिल, 02 फ्रेम (झूला) मोटर साईकिल, 06 लेग गार्ड मोटर साईकिल, 05 चैन सेट मोटर साईकिल, 04 साईकिल लोहा।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक  प्रभाकर कैन्तुरा उ0नि0 विपिन त्यागी, है0का राहुल त्यागी, का0 अमित कुमार का0  सचिन तोमर थाना देवबन्द शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश