सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने संसद में सरसावा में सिविल एयरपोर्ट का मुद्दा उठाते हुए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेज़ी लाने और इसे जल्द से जल्द शुरू करने की मांग उठाई।
संसद में नागर विमानन मंत्रालय के बजट पर चर्चा के दौरान सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्रीय नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मांग करते हुए कहा कि एयरपोर्ट निर्माण के लिए जल्दी पैसा जारी किया जाए और अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाए।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर में सरसावा एयरफोर्स का एयरपोर्ट मौजूद है। भाजपा की उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछली बार यहां सिविल एयरपोर्ट बनने की घोषणा की थी। इसके लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था जो मंज़ूर हो गया था। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सिविल एयरपोर्ट के लिए लगभग 64 एकड़ ज़मीन का अधिग्रहण भी कर लिया गया है और उसकी बाउंड्री वॉल का कार्य भी पूरा हो गया है। लेकिन एयरपोर्ट पर रन-वे और दूसरा निर्माण कार्य काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि वह इसका संज्ञान लें और जल्द से जल्द सिविल एयरपोर्ट का काम पूरा किया जाए।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि सहारनपुर में वुड कार्विंग की बहुत बड़ी इंडस्ट्री है और इस इंडस्ट्री का 90 प्रतिशत विदेश में एक्सपोर्ट किया जाता है। जिस कारण विदेश से उद्योगपति आते हैं लेकिन एयरपोर्ट न होने के कारण वह सहारनपुर नहीं पहुंच पाते हैं और दिल्ली में ही रुक जाते हैं। इसलिए यहां सिविल एयरपोर्ट का निर्माण जल्द कराया जाए ताकि वुड कार्विंग इंडस्ट्री और दूसरे सभी व्यापारियों को इसका लाभ मिल सके।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments