एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को दी गई Z कैटेगरी की सिक्योरिट।
नई दिल्ली : AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर उत्तर प्रदेश में की गईफायरिंग के बाद उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करके गुरुवार को जब ओवैसी जब दिल्ली वापस लौट रहे थे, इस दौरान उनकी कार पर फायरिंग की गई थी.मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सचिन और शुभम को गिरफ्तार किया है. घटना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हापुड़ के नजदीक टोल प्लाजा पर हुई थी।
ओवैसी ने गुरुवार को ट्वीट करके अपनी कर पर फायरिंग की जानकारी दी थी. ओवैसी ने कहा था कि जब वे मेरठ से प्रचार करके दिल्ली लौट रहे थे, उसी दौरान छजारसी टोल प्लाजा के नजदीक उनके वाहन पर फायरिंग की गई।
केंद्र ने ओवैसी को जेड प्लस सुरक्षा दी है, जिसमें CRPF जवान होंगे।बता दें कि केंद्र का यह फैसला यूपी में ओवैसी के काफिले पर हुई गोलीबारी के बाद लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, Asaduddin Owaisi को जेड प्लस सिक्योरिटी में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे, जो हर दिन 24 घंटे उनके साथ रहेंगे, वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी।
0 Comments