आला अधिकारियों ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, अधीनस्थ अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
देवबंद: विधानसभा चुनाव के लिए नगर में बनाए गए मतदान केंद्रों का प्रेक्षक जगदीश शर्मा और एसडीएम देवबंद ने निरीक्षण करके अधीनस्थ अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
शुक्रवार को प्रेक्षक आईएएस अधिकारी जगदीश शर्मा ने राजकीय डिग्री कॉलेज, गोकुल चंद्रहती देवी कन्या इंटर कॉलेज, शिव शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल और इस्लामिया डिग्री कॉलेज आदि सहित नगर के अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही मतदान केंद्रों की सभी तैयारियों को निर्धारित समय पूरा करने की हिदायत दी। इस दौरान एसडीएम दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी भी साथ रहे।
इससे पूर्व प्रेक्षक जगदीश शर्मा ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को चुनाव संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने और सभी मतदान केंद्रों को कोविड गाइडलाइन के अनुसार तैयारी करने का आदेश दिया।
बता दें कि जिले में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है जिसके लिए शासन स्तर पर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद
0 Comments