देवबंद: बसपा प्रत्याशी चौधरी राजेंद्र सिंह को देवबन्द के मोहल्ला मटकोटा में प्रोग्राम करके कई लोगों ने अन्य दल छोड़ कर बसपा को अपना पूर्ण समर्थन दिया है।
गुरुवार को मोहल्ला मटकोटा देवबन्द के दर्जनों लोगों ने अपने मोहल्ले में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह चौधरी को अपना समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनाने का आह्वान किया। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि देर रात सर्द मौसम और भारी बारिश के बावजूद देवबंद नगरवासियो ने जो इतना प्यार, सहयोग और हौसला देने का काम किया है।
बसपा प्रत्याशी चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि मेरा आपसे वादा है मैं एक परिवार की तरह आपके बीच में रहकर गंगा जामुनी तहजीब से ही सुनहरा भविष्य बनाने का काम करूँगा और इस बार आप सब के सहयोग से सवा लाख पार जाकर देवबंद में इतिहास रचने का काम हम करने जा रहे है।
इस अवसर पर बसपा नगर अध्यक्ष हाजी फ़िरोज़ गौड़, ग्राम भनहेड़ा के प्रधान राव शारिक, सांसद पुत्र अरसलान, तसव्वुर गौड़, डॉ अहसान ईलाही, पूर्व सभासद जमील शाह, सलीम कुरैशी आदिल खान, नदीम खान, सिकंदर खान, अबरार खान, आबाद खान, आकिब खान, लककी खान, बिटटू खान, शकील खान, मतीन खान, राहत खान, आमिर खान, नवाज राशिद खान, आदिल खान, उसामा, मुक़ीम खान, असजद खान, अमजद खान, मुसय्यब अंसारी, अख़लाक़ अंसारी, शादाब अंसारी, नौशाद गौड़, मोनिश गौड़, अनस गौड़, सन्नी जाटव, मुन्ना ठेकेदार, उमैर गौड़, अयान गौड़,आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments