देवबंद: जनवरी माह का वेतन न मिलने से गुस्साए विद्युत संविदाकर्मियों ने बुधवार को कार्य का बहिष्कार करते हुए पर खेड़ामुगल बिजलीघर धरना प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि विद्युत अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है।
संविदाकर्मी संघ नागल के उपखंड अध्यक्ष श्यामपाल के नेतृत्व में खेड़ामुगल, बीरपुर, छाछरेकी, नागल, डंघेडा, तांशीपुर, लाखनौर व भलस्वा सब स्टेशनों के संविदाकर्मी खेड़ामुगल बिजलीघर पर एकत्रित हुए और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि जनवरी माह का वेतन अभी तक संविदाकर्मियों को नहीं मिला है। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। कहा कि 22 फरवरी को नागल एसडीओ को इस संबंध में लिखित तौर पर बता दिया गया था। 23 फरवरी तक कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन फिर भी अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मजबूर होकर उन्हें प्रदर्शन की राह पकडऩी पड़ी। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर साजिद अली, मेनपाल, अमित कुमार, दीपक कुमार, तालिब, अवनीश, विनय कुमार, शहजाद, लोकेंद्र, प्रमोद, अजब सिंह, विशाल, जौनी, विशाल, मनोज, भोपाल, सोनू, राजू, उमेश चंद व सचिन त्यागी आदि रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments