पोल पर मीटर लगाए जाने को लेकर हंगामा, जानिए पावर कारपोरेशन के इस कदम का किस वजह से विरोध कर रहे उपभोक्ता।
देवबंद: बिजली चोरी रोकने को मोहल्ला किला के बिजली पोल पर पॉवर कारपोरेशन द्वारा लगाए गए मीटर के खिलाफ मोहल्लावासियों ने रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मीटर पोल पर इतने नीचे लगाए जा रहे हैं जिससे ना सिर्फ दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा बल्कि मीटर चोरी का नुकसान भी उन्हें ही झेलने को मजबुर होना पड़ेगा।
बुधवार को मोहल्ला किला वासियों द्वारा हंगामा किए जाने के दौरान पालिकाध्यक्ष पुत्र जमाल अंसारी ने मौके पर पॉवर कारपोरेशन कर्मियों को बुला हंगामा कर रहे लोगों से बातचीत कराई। विरोध की सूचना पर मौके पर पहुंचे एक्सईएन सुधाकर और एसडीओ मीटर रॉबीन शर्मा ने भी लोगों से बातचीत की। हालांकि दोनों पक्षों में बातचीत के बाद भी आपसी सहमति नहीं बन पाई।
पालिका चेयरमैन पुत्र जमाल अंसारी ने एक्सईएन को बताया कि मीटर कम हाईट पर लगे होने दसे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहेगा। इतना ही नहीं एक साथ कई मीटर लगे होने से किसी एक मीटर में फाल्ट होने से अन्य मीटरों के भी खराब होने का खतरा बना रहेगा। इसलिए मीटरों को मानक के अनुरुप लगाया जाना चाहिए।
इस दौरान एक्सईएन सुधाकर ने बताया कि मीटर की हाइट को लेकर सहमति बन गई है ओर अब मीटर पोल पर नहीं लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बॉक्स में मीटर लगाए जाने की मांग की है जिसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आपसी सहमति से नगर के सभी मीटरों को पोल पर लगाए जाने का कार्य किया जाएगा।
समीर चौधरी।
0 Comments