देवबंद: दलित युवक के साथ मारपीट और युवती के साथ छेड़छाड़ के मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए अनुसूचित जाति के लोगों ने आजाद समाज पार्टी के बैनर तले एसडीएम कार्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। तथा आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार किए जाने की मांग की।
दो दिन पूर्व गांव अमरपुर नैन निवासी दलित युवक सचिन के साथ हुई मारपीट और बीती 13 फरवरी को गांव घ्याना की दलित युवती के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना में मुकदमा दर्ज होने के बाजवूद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार न किए जाने से नाराज अनुसूचित जाति के दर्जनों लोगों ने बुधवार को आजाद समाज पार्टी (आसपा) के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रविकांत गौतम के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया।
इस दौरान रविकांत गौतम ने कहा कि समाज को अपने ऊपर हुए अत्याचार के लिए हमेशा लडऩा पड़ता है बिना लड़े उन्हें न्याय नहीं मिल पाता। आरोप लगाया कि पुलिस दोनों मामलों को गंभीरता से नहीं ले रही है। रविकांत ने अधिकारियों से दोनों मामलों में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग की। इस दौरान शौर्य अंबेडकर, दीपक बौद्ध, अमित भास्कर, डा. नरेंद्र, आकाश, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments