जामिया इमाम मोहम्मद अनवार शाह में हुआ बुखारी शरीफ का खत्म, मौलाना अहमद खिजर ने की फारिग होने वाले छात्रों की दस्तारबंदी।

जामिया इमाम मोहम्मद अनवार शाह में हुआ बुखारी शरीफ का खत्म, मौलाना अहमद खिजर ने की फारिग होने वाले छात्रों की दस्तारबंदी।
देवबंद: जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह में हदीस शरीफ की सबसे अहम किताब बुखारी शरीफ का खत्म हुआ। बुखारी का अंतिम पाठ संस्था के मोहतमिम मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह ने छात्रों को पढ़ाया। इस दौरान संस्था से फारिग होने वाले छात्रों की दस्तार बंदी भी की गई।

बुधवार की दोपहर ईदगाह रोड स्थित जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह में संस्था के मोहतमिम एवं शेखुल हदीस मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह मसूदी ने बुखारी का अंतिम पाठ पढ़ाया और छात्रों से यहां रहकर हासिल की जाने वाली इस्लामी तालीम को दुनिया के कोने कोने में फैलाने का आह्वान किया। मौलाना ने कहा कि जो लोग इल्म सीखते हैं उनकी जिम्मेदारी हो जाती है कि वह उस इल्म को दूसरों तक पहुंचाए। इल्म ही एक मात्र ऐसी चीज है जो बांटने से बढ़ता है।
इस दौरान संस्था से फारिग होने वाले छात्रों की दस्तारबंदी भी की गई। अंत में देश व दुनिया में अमनो अमान और दुनिया भर में मुसलमानों की सुरक्षा व समृद्धि के लिए दुआ कराई गई। इस मौके पर मुफ्ती वसी कासमी, मौलाना सगीर कासमी, मौलाना निसार खालिद, कारी बिलाल, मुफ्ती नवेद, मौलाना उस्मान गनी, मौलाना बदरुल इस्लाम, मौलाना शब्बीर, हाफिज हमदान, मौलाना सलीम कासमी, जईम आबिद, मोलवी साकिब आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश