देवबंद के मोहल्ला खानकाह में दीवार के मलबे के नीचे दबकर राजमिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम।

देवबंद के मोहल्ला खानकाह में दीवार के मलबे के नीचे दबकर राजमिस्त्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम।
देवबंद: दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र में काम देखने गए एक राजमिस्त्री की दीवार के मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। ताजा चिनी हुई दीवार से पैर फिलसने के चलते यह हादसा हुआ है। 
उत्तराखंड के बहादराबाद निवासी रिजवान (40) की शादी मोहल्ला छोटी खानकाह निवासी शौकत के यहां हुई थी। वह ससुराल में रहकर ही राजमिस्त्री का कार्य करता था। रिजवान मंगलवार की रात्रि एक व्यक्ति के साथ चिनाई का काम देखने दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र में गया था। वह छत पर चढ़कर काम देख रहा था। नीचे उतरते समय दीवार से उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। 
दीवार ताजी होने चलते मलबा उसके ऊपर जा गिरा। उसके नीचे दबने से वह गंभीर रुपे से घायल हो गया। तुरंत ही उसे उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में जानकारी मिलने पर उसके परिजन देवबंद पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए। रिजवान की मौत की बाद उसके ससुराल और परिवार में कोहराम मचा हुआ है बिना किसी पुलिस कार्रवाई के घरवालों ने रिजवान को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश