रवीश का लेख: बलात्कार के दोषी को ज़ेड प्लस बीजेपी सरकार ही दे सकती है

रवीश का लेख: बलात्कार के दोषी को ज़ेड प्लस बीजेपी सरकार ही दे सकती है
धर्म की राजनीति दिमाग़ पर ताला लटका देती है। तभी तो लोग सोचना बंद कर देते हैं और नेता जो मन में आता है वो करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी में महिला सुरक्षा को लेकर दावे कर रहे हैं और वहीं हरियाणा में हत्या और दो दो बलात्कार के मामले में सज़ा पाए राम रहीम को ज़ेड प्लस की सुरक्षा दी जाती है।
प्रधानमंत्री को अपनी रैली में बोलना भी चाहिए कि भाइयों बहनों , हमारी ही सरकार बलात्कार के मामले में सजा पाए व्यक्ति को ज़ेड प्लस दे सकती है और हमारे सपोर्टर इसे ग़लत भी नहीं कहेंगे। क्योंकि हमने उन्हें ग़लत समझने के लायक़ ही नहीं छोड़ा है।

Post a Comment

0 Comments

देश