देवबंद के भाई-बहन सहित यूक्रेन में फंसे तीन छात्र, जिले के छात्रों की संख्या हुई एक दर्जन, सांसद की सरकार से सभी जरूरी कदम उठाने की मांग।

देवबंद के भाई-बहन सहित यूक्रेन में फंसे तीन छात्र, जिले के छात्रों की संख्या हुई एक दर्जन, सांसद की सरकार से सभी जरूरी कदम उठाने की मांग।
देवबंद: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र और छात्राओं के परिजन यहां काफी चिंतित हैं। यूक्रेन में फंसे जनपद सहारनपुर के छात्र छात्राओं की संख्या अब एक दर्जन हो गई है, जिनमें देवबंद के भाई बहन सहित तीन छात्र शामिल हैं। हालांकि भारत सरकार अपने नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए लगातार प्रयासरत है लेकिन उसके बावजूद यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों के माथे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट नजर आ रही हैं। वही सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भी सभी के सुरक्षित रहने की कामना करते हुए सरकार से जरूरी कदम उठाने की मांग की है।
जिले सहारनपुर के अलग-अलग स्थानों के 9 छात्र यूक्रेन में फंसे होने की खबर सामने आई थी, देवबंद की एक छात्रा और दो छात्रों सहित अब यूक्रेन में फंसे जिले छात्रों की संख्या एक दर्जन हो गई है। 
भाई-बहन सहित देवबंद के भी तीन छात्र यूक्रेन की नेशनल यूनिवर्सिटी में मेडिकल की शिक्षा ले रहे हैं। रूस और यूक्रेन के बीच तनातनी की खबरों के बाद यहां उनके परिजन खासे चिंतित हैं, हालांकि वह सुरक्षा की दृष्टि और शिक्षा प्रभावित होने के डर के कारण अपने बच्चों की पहचान बताने से कतरा रही हैं।
देवबंद के भाई-बहन सहित एक अन्य विद्यार्थी दिसंबर में यूक्रेन मेडिकल की पढ़ाई करने गए थे हालांकि छात्रों के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जहां उनके बच्चे हैं वह शहर अभी हमलों से पूरी तरह सुरक्षित है।
बच्चों के पिता ने बताया कि किंही सुरक्षा कारणो से अपने बच्चों की पहचान नहीं बताना चाहते। क्योंकि समाचार पत्रों में जिन मेडिकल स्टूडेंट के फोटो और उनके संबंध में समाचार प्रकाशित हुए हैं उनको यूनिवर्सिटी प्रशासन ने संज्ञान में ले रहा है और उन बच्चों के खिलाफ विभागिय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। पिता ने बताया कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित जरुर हैं लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।
उधर, सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने भारत सरकार से मांग की है कि यूक्रेन में फंसे देश के सभी नागरिकों को सुरक्षित रूप से देश वापस लाया जाए, साथ ही उन्होंने जिला सहारनपुर के एक दर्जन छात्रों की सुरक्षा पर भी चिंता जाहिर करते हुए सरकार से सभी जरूरी कदम उठाने की मांग की। उन्होंने सभी के सुरक्षित रहने और लौटने के लिए दुआ की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश