संदिग्ध परिस्थितियों में साइकिल सवार युवक हुआ लापता।
मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी जयप्रकाश पाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे 25 वर्षीय बेटा आशीष साइकिल लेकर घर से निकला था। उसके बाद से वापस नहीं लौटा। रिश्तेदारी व परिचितों में उसके बारे में पूछताछ की। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जयप्रकाश के मुताबिक एक व्यक्ति ने उसे बताया कि बेटा श्री बालाजी धाम मंदिर में पूजा कर एक अन्य युवक के साथ वहां से चला गया था। पीडित ने पुलिस ने बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी।
0 Comments