देवबंद: इस्लामी तालीम के दूसरे बड़े इदारे दारुल उलूम वक्फ के अकाउंटेंट और शायर सलीम उस्मानी का ह्रदयाघात के चलते इंतकाल हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उनके इंतकाल पर उलमा ने गहरे दुख का इजहार किया है।
मोहल्ला खानकाह स्थित वेलकम कॉलोनी निवासी सलीम उस्मानी पिछले लंबे समय से दारुल उलूम वक्फ में बतौर अकाउंटेंट अपनी सेवाएं दे रहे थे। बृहस्पतिवार की शाम वह घर पर बैठे हुए थे। अचानक उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। तुरंत ही परिजनों ने उन्हें चिकित्सक को दिखाया। लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके इंतकाल पर संस्था के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, मौलाना अहमद खिजर शाह, मौलाना शकेब कासमी, मौलाना नसीम अख्तर शाह कैसर, वली वकास, मौलाना इस्लाम कासमी, नजम उस्मानी, सुहैल, अकरम, मौलाना सिकंदर, कारी आफताब, मौलाना गुलफाम आदि आदि ने गहरे दुख का इजहार किया है।
समीर चौधरी।
0 Comments