सामान के पैसे मांगने पर युवकों ने महिला और उसकी दो बेटियों को मारपीट कर किया जख्मी, पीड़ितों ने पुलिस से लगाए कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: सामान के पैसे मांगने पर किरयाना की दुकान पर बैठी महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं बीच बचाओ को आई उसकी पुत्रियों के साथ भी मारपीट की गई। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
क्षेत्र के गांव बड़ेढी मजबता निवासी नीता पत्नि राजबीर ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि परिवार के पालन पोषण के लिए वह गांव में ही किरयाना की दुकान चलाती है। आरोप है कि गुरुवार सुबह वह दुकान पर बैठी थी इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति कुछ सामान खरीदने के लिए आया और बगैर पैसे दिए है सामान लेकर जाने लगा। उसके द्वारा पैसे मांगने पर उक्त व्यक्ति ने गाली गलौज शुरू कर दी और अंजाम भुगतने की बात कहते हुए चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति अपने तीन चार साथियों के साथ आया और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह घायल हो गई। शोर की आवाज सुनकर मौके पर आई उसकी पुत्रियों पुत्री नोरती और मनीषा के साथ भी मारपीट की गई। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
समीर चौधरी।
0 Comments