देवबंद में बोले असदुद्दीन ओवैसी: अखिलेश-राहुल नाकारा, मुसलमानों को डरने की नहीं डट कर वोट करने की जरूरत, सांप्रदायिक माहौल बनाना चाहती है भाजपा, बीबी मुस्कान की तारीफ।
देवबंद: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देवबंद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते सपा, कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं है बल्क डट कर वोट करने की जरूरत है।
शुक्रवार को देवबंद पहुंचे एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जहां देवबंद और उलेमा की जमकर प्रशंसा करते हुए रेशमी रुमाल तहरीक सहित देश की आजादी में दी गई उनकी कुर्बानियों को याद किया वहीं मजलिस को इस ऐतिहासिक जमीन से कामयाब करने की अपील की, ओवैसी ने अपने अंदाज में विपक्षी दलों पर खूब खूब बरसे और कहा कि यह दल मुसलमानों के वोट लेना चाहते हैं लेकिन उनके नेताओं को अपने स्टेज पर नहीं उठाना चाहते है।
बेरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने भाजपा समेत सभी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं को अपनी बहन बताने वाले प्रधानमंत्री कर्नाटका की मुस्कान पर खामौश क्यों हैं। ओवैसी ने कहा कि विस चुनाव में डर कर नहीं बल्कि डट कर वोट करें।
जामिया तिब्बिया मेडिल कालेज के निकट मैदान में देवबंद से मजलिस के प्रत्याशी उमैर मदनी के समर्थन में सभा को सम्बोधित करने पहुंचे बेरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी ने करीब बीस मिनट तक मंच से भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस पर हमला बोला। योगी सरकार द्वारा देवबंद में एटीएस सेंटर बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि यहां तो एटीएस सेंटर बना लोगो लेकिन उन दहशतगर्दो का क्या होगा जिन्होंने मेरे ऊपर गोलिया बरसाई। कहा कि हम न तो सरकार से डरते हैं और न गोलियों की बौछार से।
राहुल गांधी, अखिलेश की जोड़ी को नाकारा बताते हुए जयंत चौधरी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि 2017 के बाद 2022 में फिर दो नाअहल लडक़े वोट मांगने निकले हैं। बस फर्क इतना है कि लडक़ों की जोड़ी बदल गई है। ओवैसी ने भाजपा और मोदी को घेरते हुए कहा कि कर्नाटका के हिजाब पर उनकी खामौशी बता रही है कि हार के डर से वह चुनाव को सांप्रदायिकता की आंच देना चाहते हैं।
कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस अमित शाह के यूएपीए के कानून पर चुप रहते हैं, तीन तलाक पर चुप रहते हैं और कर्नाटका की मुस्कान पर चुप हैं। लेकिन मेरी बहन बेटियां हिजाब पहनती हैं और पहनती रहेंगी। उन्होंने मुस्कान की मिसाल देते हुए उपस्थित जनसमूह से आहवान किया कि जब भी उन्हें डराने की कोशिश की जाए तो अल्लाहु अकबर का नारा बुलंद करें औरचुनाव में डर कर नहीं बल्कि डट कर वोट करें। सभा का संचालन कासिम उस्मानी ने किया। मौलाना मसूद मदनी, डीएस बिंद्रा, मुफ्ती यादे इलाही कासमी, डा. अशरफ, नय्यर काजमी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश।
असदुद्दीन ओवैसी के देवबंद आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी जोश देखने को मिला हालांकि यह जो जोश वोट में कितना बदलेगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की काफी बड़ी भीड़ यहां देखने को मिली, जिन्होंने ओवैसी की तकरीर के बीच जमकर नारेबाजी की।
पुलिस ने बरसाई लाठियां।
असदुद्दीन ओवैसी के प्रोग्राम में अवस्था के कारण खुद ओवासी को भी काफी परेशानी हुई और हेलीपैड से मंच तक पहुंचना ओवैसी के लिए भी काफी मुश्किल हो गया। इस दौरान भीड़ स्टेज के बिल्कुल करीब पहुंच गई, इस दौरान पुलिस भी काफी संघर्ष करती नजर आई और उन्होंने कार्यकर्ताओं पर लाठियां भांजी।
नहीं पहुंचे दारुल उलूम देवबंद।
शुक्रवार को हेलीकॉप्टर द्वारा देवबंद पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी के आगमन की खबरें भी चर्चा में थी और बताया जा रहा था कि दारुल उलूम देवबंद की मशहूर मस्जिद रशीद में नमाज अदा करेंगे, लेकिन असदुद्दीन ओवेसी हेलीकॉप्टर द्वारा 2:50 बजे सभा स्थल पर पहुंचे और ठीक 3:40 पर वह हेलीकॉप्टर से आगे के लिए रवाना हो गए।
समीर चौधरी।
0 Comments