ब्लैकमेल करके विवाहिता का जबरन दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

ब्लैकमेल करके विवाहिता का जबरन दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
देवबंद: पुरानी फोटो और वीडियों क्लीपिंग से ब्लैकमेल करते हुए प्रेमी द्वारा विवाहिता के साथ जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पूर्व प्रेमी की ओर डिमांड पुरानी न करने पर आरोपी ने विवाहिता की वीडियों और फोटो उसके पति को दिखा दंपति के रिश्ते में दरार डाल दी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि पहले पति से तलाक के बाद एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इस दौरान युवक ने विवाह का लालच देकर उसके कुछ फोटो उतार लिए। जब युवक ने उसके साथ विवाह नहीं किया तो उसका विवाह शामली निवासी एक अन्य व्यक्ति के साथ हो गया। और वह अपना दांपत्य जीवन हंसी खुशी गुजार रही थी। ओर अपने पति के साथ देवबंद में ही एक ब्यूटी पार्लर चलाने लगी। आरोप है कि इस दौरान उक्त युवक ने उसे पुराने फोटो दिखा ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर वीडियो बनाली। 
पीडिता का आरोप है कि जब आरोपी युवक उसे बार-बार ब्लैकमेल करने लगा तो उसने विरोध जताया और आरोपी ने दुष्कर्म की वीडियो उसके पति को दिखादी। जिससे उसका पति नाराज होकर चला गया। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश