मुस्कान खान को पांच लाख रुपए का इनाम दिए जाने पर हिंदू संगठनों के निशाने पर आए मौलाना महमूद मदनी, जमीअत उलमा ए हिंद पर प्रतिबंध लगाने की मांग।
देवबंद: हिजाब में नारे लगाने वाली कर्नाटक की छात्रा मुस्कान को पांच लाख रुपये देने की घोषणा कर जमीयत उलेमा-ए-हिंद हिंदू संगठनों के निशाने पर आ गए है। हिंदू जागरण मंच ने जमीयत के इस कार्य की निंदा की। साथ ही सरकार से ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी।
गुरुवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यालय पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष ठा. सुरेंद्रपाल सिंह एड. ने कहा कि जमीयत देश में तुष्टिकरण के नए-नए तरीके अपनाकर कानून व्यवस्था बिगाडऩे का षडयंत्र रचती रहती है। कहा कि हर स्कूल में एक ड्रेस कोड होता है, जो कि छात्रों में एकात्मकता का भाव उत्पन्न करता है। जमीयत द्वारा ड्रेस कोड नहीं मानने वालों का साथ देना निंदनीय है। कर्नाटक की छात्रा मुस्कान खान को पांच लाख रुपये इनाम देकर जमीयत ने भावनाओं को भड़काने का काम किया है। अधिवक्ता मनोज सिंघल ने कहा कि कुछ मौलाना जनभावनाओं को प्रेरित करके समाज में नफरत फैलाने का काम करते हैं। सरकार को इसकी गहन जांच कराकर समाज में नफरत फैलाने का काम करने वाले संगठनों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस मौके पर प्रभात त्यागी, अनूप, गौरव राणा, राघव कुमार, सूरज, अनुज, अधिवक्ता नरपत सिंह, बलदेव व अनमोल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments