कल देवबंद में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी।
देवबंद: ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी कल देवबंद पहुंचकर यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
एआईएमआईएम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार असदुद्दीन ओवैसी दोपहर 2:00 बजे हाईवे पर स्थित जामिया तिब्बिया के निकट चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है, जनसभा स्थल के निकट ही हेलीपैड बनाया गया है और प्रशासन की ओर से भी इस का जायजा लिया गया है।
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी को 6 फरवरी को देवबंद में चुनावी जनसभा को संबोधित करना था जिसकी सभी तैयारियां मुकम्मल हो गई थी और जनसभा में उनके समर्थक भी पहुंच गए थे लेकिन किन्ही कारणों के चलते उनका दौरा रद्द हो गया था, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी मायूसी देखी गई थी, जिसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो जारी कर कार्यकर्ताओं से माफी मांगी साथ ही 11 फरवरी को देवबंद आने का वायदा किया।
गौरतलब है कि सहारनपुर में दूसरे फेस में 14 फरवरी को मतदान होना है और 12 फरवरी शनिवार यहां चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है जिसके कारण जहां गुरुवार को सहारनपुर में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने चुनावी सभा की वहीं कई अन्य नेता भी लगातार क्षेत्र में प्रचार प्रसार में लगे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी देवबंद पहुंचेंगे जिनकी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments