सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने केंद्र सरकार से यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सकुशल वापसी की मांग की।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमत्री उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के छात्रों और सहारनपुर निवासी छात्रों की सकुशल वापसी की मांग की। सासंद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों की हालत चिंता का विषय है उन्हें जिस तरह परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करते हुए भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के प्रबंध करने चाहिए। सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि यूक्रेन रूस में सैन्य टकराव शुरू हो गया है भारत के अलग-अलग प्रदेशों के उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के विशेषकर मेरी लोकसभा क्षेत्र जनपद सहारनपुर के यूक्रेन में छात्र-छात्राओं के फंसे होने की जानकारी अलग-अलग समाचार पत्रों, सोशल मीडिया के माध्यम से और छात्रों के परिजनों के द्वारा मुझे मिली है और छात्र छात्राओं के परिजन अपने बच्चों की सकुशल वापसी का अनुरोध कर रहे हैं।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि यूक्रेन में जो सहारनपुर के छात्र फंसे हुए हैं उनमें अजीम अंसारी पुत्र इरफान अंसारी, शोएब कुरैशी पुत्र अयाज़ कुरैशी निवासी गण मोहल्ला जाकिर हसन कस्बा व थाना चिलकाना सहारनपुर, शोभित सैनी पुत्र घनश्याम सैनी निवासी ग्राम महंगी सहारनपुर, हर्ष सैनी पुत्र डॉ कमलजीत सैनी निवासी ग्राम कोला खेड़ी गंगोह सहारनपुर, काशिफ हसन पुत्र डॉक्टर सगीर हसन निवासी ग्राम ताजपुरा थाना बेहट सहारनपुर, अम्मार निवासी रायवाला थाना मंडी सहारनपुर, अनिरुद्ध पुत्र फूल सिंह सहारनपुर, पीयूष राणा राणा पुत्र मुनेश राणा निवासी बड़गांव सहारनपुर तथा कायनात राव पुत्री शकील अहमद निवासी लिंक रोड नवाबगंज सहारनपुर शामिल हैं।
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र जनपद सहारनपुर के छात्र-छात्राओं, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जिलों के छात्रों और भारतीय नागरिकों की सकुशल देश वापसी के लिए केंद्र सरकार तत्काल प्रभावी कार्यवाही करे।
समीर चौधरी।
0 Comments