देवबंद: पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने कहा नगर में अवैध रूप से कालोनियों काट रहे कॉलोनाइजरों की दादागिरी चलने दी जाएगी सबके ले आउट चैक कराए जाएंगे और जो कॉलोनी काटने के लिए शाशन ने मानक तय किये है वो पूरे कराए जाएंगे।
शुक्रवार को इसी समस्या को लेकर पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से मुलाकात की और देवबन्द मे चल रहे गड़बड़ झाले की जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी ने देवबन्द मे कट रही कॉलोनियो को चिन्हित कर उनकी जांच कर कार्यवाही की बात कही है और अगर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी की इसमें संलिप्तता पाई गई तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।
पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने जिलाधिकारी से कहा कि अगर गरीबो का खून चूसने वाले इन अवैध कालोनी व कालोनाइजरों पर कार्यवाही में हीलाहवाली की गई तो लखनऊ में जाकर मुख्य सचिव से पूरे प्रकरण की शिकायत की जाएगी।
पूर्व विधायक शशीबाला पुण्डीर ने कहा कि वो किसी भी कीमत पर गरीब जनता का उत्पीड़न व शोषण नही होने देंगी और गरीब की मेहनत की कमाई पर डाका डालने वालो को बख्शेगी नही।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments