ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महिलाओं की धार्मिक शिक्षा के लिए शुरु किया अभियान, साप्तिहिक पाठशाला का आयोजन।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महिलाओं की धार्मिक शिक्षा के लिए शुरु किया अभियान, साप्तिहिक पाठशाला का आयोजन।
देवबंद: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बैनर तले समाज सुधार कमेटी महिलाओं और युवतियों को धार्मिक शिक्षा दे रही है। साथ ही समाज सुधार में महिलाओं की भूमिका सहित कई विषयों को लेकर गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें जागरुक भी किया जा रहा है। 
समाज सुधार कमेटी के संयोजक मौलाना मेहंदी हसन ऐनी कासमी ने बताया कि कमेटी की ओर से मोहल्ला खानकाह स्थित इंडिया इस्लामिक एकेडमी में प्रत्येक मंगलवार को महिलाओं और युवतियों को कुरआन, हदीस, फिक्ह और अकीदा आदि की शिक्षा देने के लिए डा. सैयदा नर्गिस परवीन व खदीजा हसन की देखरेख में पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उन्हें धार्मिक शिक्षा देने के साथ साथ समाज को बुराईयों से कैसे बचाएं, महिलाओं का समाज सुधार में रोल, बच्चों की परवरिश, समाज को नशा मुक्त कराने, झूठ से बचाने, दहेज जैसी बुराईयों का खात्मा कैसे हो आदि मुद्दों पर गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें इस संबंध में जागरुक भी किया जा रहा है। ऐनी ने बताया कि पाठशाला और गोष्ठी में करीब 375 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं और यह कार्यक्रम बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे हसन नदवी व सचिन मौलाना उमरैन महफूज रहमान के संरक्षण में चल रहा है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश