तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत, अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत, अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
देवबंद: स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक ड्राइवर घटना को अंजाम देकर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई। परिजनों ने अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

देवबंद के गांव चंदना कोली निवासी बबलू पुत्र रज्जा (42) क्षेत्र के गांव मनोहरपुर निवासी किसान फतेह सिंह के ट्रैक्टर पर नौकरी करता है। शुक्रवार की सुबह वह देवबंद के त्रिवेणी शुगर मिल से गन्ना डाल कर वापस लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही वह हाईवे पर स्थित गांव मेघराजपुर के नजदीक पहुंचा तो तेज रफ्तार 10 टायरा ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बबलू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। 
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।
बबलू की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बबलू के भाई ने कोतवाली में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश