यूक्रेन में फंसे सहारनपुर के छात्रों के परिवारों की ज्ञापन देकर सरकार से उनके बच्चों को सुरक्षित लाने की मांग।

यूक्रेन में फंसे सहारनपुर के छात्रों के परिवारों की ज्ञापन देकर सरकार से उनके बच्चों को सुरक्षित लाने की मांग।
सहारनपुर: सहारनपुर में आज यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से मांग की गई कि उनके बच्चों को सुरक्षित भारत लाने की व्यवस्था की जाए।

ज्ञापन देने पहुंचे परिजनों का कहना था कि वह लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं और अपनी समस्या को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उठा रहे हैं. सरकार से उनकी गुहार है कि उनके बच्चों को सकुशल घर वापस लाया जाए।
काबिले गौर है कि जनपद सहारनपुर के भी कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं वह वहां पर पढ़ाई करने गए थे. जब से रूस और यूक्रेन में तनाव की खबरें सामने आई है तभी से वो छात्र वहां पर फंस गए हैं और उनके घरवाले यहां पर बेहद फ़िक्रमंद हैं वो लगातार उनकी सलामती के लिए दुआएं/प्रार्थना कर रहे हैं।

शिब्ली रामपुरी

Post a Comment

0 Comments

देश