पीएम मोदी के करीबी जफर सरेशवाला ने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में साद सिद्दीकी और अहमद सिद्दीकी के प्रयासों को सराहा।

पीएम मोदी के करीबी जफर सरेशवाला ने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में साद सिद्दीकी और अहमद सिद्दीकी के प्रयासों को सराहा।
देवबंद: मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के पूर्व चांसलर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी जफर सरेशवाला ने शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय योदगान के लिए स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी की प्रशंसा की है। सरेशवाला ने एक वीडियो संदेश भेजकर स्कूल स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर उन्हें बधाई भी दी है।
जफर सरेशवाला ने भेजे संदेश में कहा कि स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल और फैजान मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के जरिये शिक्षा और चिक्तिसा के क्षेत्र में साद सिद्दीकी व अहमद सिद्दीकी जो सराहनीय योगदान दे रहे हैं। वह अपने आपमें बेहद सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि उनका देवबंद से बहुत लगाव है। क्योंकि अब से करीब 45 वर्ष पूर्व वह पहली बार जमात में निकले थे तो उन्हें देवबंद आने का मौका मिला। उनकी जमात नगर के असगरिया मदरसे में रुकी थी। देवबंद एक रुहानी जगह है जहां आकर बेहद सुकून मिलता है। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश