आठ महिलाओं व 16 बच्चों का अपहरण कर मुजफ्फरनगर के जंगल में बनाया बंधक, छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
देवबंद: आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली आठ महिलाओं व 16 बच्चों का अपहरण कर उन्हें मुजफ्फरनगर के जंगल में बंधक बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को मुक्त कराते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
क्षेत्र के सांपला मार्ग स्थित एक ईंट भट्ठे पर कैराना के कई परिवार ईंट पथाई का कार्य करते हैं। बताया गया है कि उक्त परिवार के पुरुष किसी और भट्ठे पर मजदूरी करने चले गए। इससे नाराज सांपला ईंट भटठे के मालिकों ने करीब आठ महिलाओं व 16 बच्चों का अपहरण कर लिया तथा उन्हें जनपद मुजफ्फरनगर के खुड्डा नगला गांव के जंगल में बने मकान में बंधक बना लिया।
शनिवार को उक्त परिवारों के लोग पुलिस के पास पहुंचे और उन्हें घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गई। जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जंगल में बंधक बनाकर रखे गई महिला गुलिस्ता, नगमा, सुनीजा, आसमा, नाजमा रूकैय्या, वसीला सहित आठ महिला व इनके 16 बच्चों को मुक्त कराया।
कोतवाली में पीडित महिलाओं ने बताया कि आरोपी उनके साथ मारपीट करते थे तथा उन्हें भूखा प्यासा रखा गया। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments