देवबंद: भायला पीजी कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिविर के पांचवें दिन स्वयं सेवकों ने नशा मुक्ति रैली निकाल ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणाम बताए। वहीं, सिद्धार्थ महाविद्यालय आखलौर खेड़ी के एनएसएस शिविर के दूसरे दिन छात्रों ने रैली निकाल लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
शनिवार को भायला पीजी कालेज के छात्रों ने कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश कुमार के नेतृत्व में भायला कलां गांव में नशा मुक्ति रैली निकाली। प्रवक्ता राजीव पुंडीर, संगीता रानी, ब्रिजेश कुमार, रवि कुमार, शिव कुमार, कु. दिव्या वशिष्ठ ने नशे के दुष्प्रभाव बताए। कहा कि नशे की प्रवृत्ति से व्यक्ति समाज व परिवार से दूर हो जाता है। साथ ही नशा स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है।
वहीं, सिद्धार्थ महाविद्यालय के स्वयं सेवियों ने पर्यावरण स्वच्छता अभियान रैली निकाली। छात्रों ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय के चेयरमैन डा. महक सिंह, कार्यवाहक प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार व कार्यक्रम अधिकारी बलजोर सिंह ने विचार रखें। साफ-सफाई के लिए भी प्रेरित किया गया। स्वयं सेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। रामपाल, बृजपाल, सोमवीर, निरंजन सिंह, दीपक कुमार, ओम सिंह, नरेंद्र आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments