देवबंद के कई पत्रकारों ने ली "नगर ग्रामीण एक्टिव पत्रकार एसोशिएशन" की सदस्यता, युवा पत्रकार नंदिश शर्मा बने नगर अध्यक्ष।
इस मौके पर एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माजिद कुरैशी ने कहा कि आजकल पत्रकारिता बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। उन्होने आगे कहा कि पत्रकार पत्रकार होता है, उसकी लेखनी हमेशा अन्याय के खिलाफ चले और लोगो को इंसाफ दिलाने का काम करें।
उन्होने आगे कहा कि एसोसिएशन बनाने की जरूरत इसलिए पडती है कि आजकल जो पत्रकार सबको न्याय दिलाता है समय आने पर वही पत्रकार अपने लिए न्याय नही ले पाता और उसे अपनी सही बात मनवाने के लिए भी सघर्ष करना पडता है। लेकिन जब से हमने पत्रकारों के हितो के लिए एसोसिएशन बनाई है तब से अभी तक सैकडों पत्रकारों के सम्मान की रक्षा कर चुके है और हमारी एसोशिएशन मे कोई छोटा या बडा पत्रकार नही है। हम संगठन के नाम पर अवैध धंधो मे लगे पत्रकारों का न तो समर्थन करते है और न ही ऐसे लोगो को संगठन का हिस्सा बनाते है।
इस दौरान नंदिश शर्मा को नगर अध्यक्ष चुना गया। वही अफजाल सिद्दीकी को महासचिव, इकराम अंसारी को वरि०उपाध्यक्ष, संजय सैनी को उपाध्यक्ष और अजित कश्यप को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। आसिफ सागर और बलबीर सैनी ने एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष तहरीर अब्बास नकवी, प्रदेश सचिव मेहरबान राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर के साथ साथ सुधीर भारद्वाज, नितिन गर्ग, कय्यूम अली, संजय सैनी, इकराम अंसारी, इमरान शेख, अजीत कश्यप, मुज्जकिर, डाँ शाहनवाज, दीन रजा, इनाम कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments