शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर प्रभारी ने देवबंद में चलाया सख्त वाहन चेकिंग अभियान।

शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए सेक्टर प्रभारी ने देवबंद में चलाया सख्त वाहन चेकिंग अभियान।
देवबंद: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त किए गए सैक्टर प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। हालांकि चैकिंग के दौरान किसी भी वाहन से कोई मोटी रकम या प्रतिबंधित वस्तु बरामद नहीं हुई।
मंगलवार को सैक्टर प्रभारी दिवेश कुमार ने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर देवबंद-बरला मार्ग पर वाहन चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने वाहनों की तलाशी लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि चुनाव प्रभावित करने के लिए अवैध रकम तो लेकर नहीं जाई जा रही है। टीम द्वारा वाहन चैकिंग किए जाने से राहगीरों में अफरा तफरी का माहौल रहा। वाहन चैकिंग के बाद टीम ने लोगों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद भी किया। सैक्टर प्रभारी दिवेश कुमार ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते अभियान चलाया जा रहा है। मतदान प्रभावित करने के लिए आने वाली अवैध रकम पर रोक लगाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। टीम में रोहताश बैंसला, दीपक यादव, अक्षय ढाका सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश