मोहल्ला खानकाह की सड़कों का बुरा हाल, नगर पालिका के प्रति क्षेत्रवासियों में कड़ा रोष।

मोहल्ला खानकाह की सड़कों का बुरा हाल, नगर पालिका के प्रति क्षेत्रवासियों में कड़ा रोष।
देवबंद: ईदगाह के निकट सडक़ गड्ढों में तब्दील हो गई है। गड्ढों में हर समय पानी भरा रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं माविया कॉलोनी में अंदर कच्ची सड़क पर हर समय कीचड़ और गंदा पानी भरा रहता है जिससे नमाजियों और स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी होती है, क्षेत्रवासियों ने नगरपालिका प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

मोहल्ला खानकाह में कासिमपुर जाने वाला मार्ग ईदगाह के निकट से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हल्की बारिश होते ही सडक़ में बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों समेत आसपास के दुकानदारों व क्षेत्रवासियों को परेशानी उठानी पड़ती है। उक्त मार्ग पर दो बैंक्वेट हॉल होने के साथ मदनी कालेज स्थित है। सडक़ की दुर्दशा के चलते कालेज में आने जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं मदरसा लिलबनात के बराबर में कच्ची गली पर हर समय कीचड़ और गंदा पानी भरा रहता है जिससे नमाज पढ़ने वाले जाने वाले लोगों और स्कूल कालेज जाने वाले बच्चों सहित मोहल्ले वासियों को काफी परेशानियों का सामना होता है लेकिन नगर पालिका परिषद इस और तवज्जो देने को तैयार नहीं है।
दुकानदारों व क्षेत्रवासियों का कहना है नगरपालिका परिषद से बार बार मांग के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। मोहसिन, कल्लू, उमैर, साकिब आदि का कहना है कि टूटी सडक़ जी का जंजाल बनी हुई है। नगरपालिका प्रशासन को इसका संज्ञान लेकर प्राथमिकता के आधार पर सडक़ निर्माण या फिर इसे दुरुस्त कराने का काम करना चाहिए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश