जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना की ओर से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना की ओर से चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान।
मुजफ्फरनगर:  मंगलवार को जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना के सौजन्य से स्थानीय पदाधिकारियों ने मतदाता जागरूकता की लिखी तख्तियों को हाथों मे लेकर मतदाता (वोटर) जागरूकता अभियान चलाया एवं शत प्रतिशत वोट डालने के जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता पम्फलेट व पोस्टर जारी किया।

इस मौके पर जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ की  सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। जिसको मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सरकारों को चुनते है l इसीलिए मतदाता को अपने कर्तव्य को समझते हुए सही प्रतिनिधित्व को चुनना चाहिए ओर अपने मत को अवश्य डालना चाहिये l जमीयत उलमा के जिला सचिव व मतदाता जागरूकता समिति के सदस्य मौ0आसिफ क़ुरैशी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की बड़ी ताक़त होती है इस लिये अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग अवश्य करे।
उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ प्रथम चरण में 10 फरवरी को मतदान होना है l इसलिये शत प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेते हुये अपने यहाँ के मतदान को बढ़ाकर अपने शहर गांव का नाम रोशन करे l नगर महासचिव हाफिज तहसीन ने कहा कि हमारे देश मे सभी मतदाताओं को सर्वोपरि माना गया है l क्योंकि यहाँ मतदाता को ही सरकार को चुनने का अधिकार है। मतदाता को यह अंदाजा होना चाहिए कि मतदान कितना जरूरी है। जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना द्वारा जारी किये गये मतदाता जागरूकता पोस्टर में सभी से अपने मत (वोट) के प्रयोग करने की अपील के साथ साथ पोलिंग वाले दिन मास्क लगाने व चुनाव आयोग की गाईड लाईन का पालन करने को कहा गया ओर वोट डालते समय मतदाता पर्ची,पहचान पत्र,आधार कार्ड,पैन कार्ड,राशन कार्ड वगैरा अवश्य साथ रखे जिससे आपको कोई परेशानी ना हो।

जमीयत उलमा-ए-हिन्द बुढ़ाना ने कहा कि वोट डालते समय ज़ात बिरादरी समुदाय व धर्म पर नही, पार्टी पालिसी अपने उम्मीदवार ओर उसके चुनाव निशान पर ध्यान दे तथा शांतिपूर्ण मतदान कराने में प्रशासन का भरपूर सहयोग करे l इस दौरान मुफ़्ती यामीन क़ासमी कारी नदीम जोलवी इसरार कुरैशी मौ0हैदर अंसारी हाजी इन्तजार आढ़ती भाई नवेद हाफिज कामिल शाहिद कुरैशी हाफिज खालिद सैफुल्लाह मौ0बिलाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

देश