कर्नाटक: हिजाब विवाद में नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दी प्रतिक्रिया।
नई दिल्ली: कर्नाटक में मुस्लिम छात्राओं द्वारा हिजाब पहनने के विरोध का मामला अब अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है। मंगलवार को कुछ भगवाधारियों द्वारा एक छात्रा के हिजाब पहनने के विरोध पर पाकिस्तान की मशहूर महिला कार्यकर्ता और नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसूफ़ज़ई ने ट्विटर पर एक कॉलेज छात्रा के बयान को ट्वीट किया है, जिसमें वो लड़की कहती है कि कॉलेज उन्हें हिजाब और पढ़ाई में से एक को चुनने के लिए मजबूर कर रहा है।
मलाला ने आगे लिखा है- लड़कियों को अपने हिजाब में स्कूल जाने से रोकना भयावह है, कम या ज़्यादा पहनने को लेकर महिलाओं को एक वस्तु जैसा समझना बना हुआ है, उन्होंने भारतीय नेताओं से अपील की है कि उन्हें मुस्लिम महिलाओं की उपेक्षा को रोकना चाहिए।
उधर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रियंका ने लिखा है- वो चाहे बिकिनी हो, घूंघट हो, जींस हो या फिर हिजाब, ये एक औरत का अधिकार है कि वो ख़ुद तय करे कि वो क्या पहनना चाहती है. उन्होंने आगे लिखा है- इस अधिकार की गारंटी भारतीय संविधान द्वार दी गई है। महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करो।
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी में पिछले सप्ताह छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, मंगलवार को भी कर्नाटक के मंडया का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बुरक़ा पहनी एक लड़की को भगवा शॉल पहने लड़कों ने परेशान किया।
लड़की अकेली थी और कॉलेज जा रही थी, लेकिन रास्ते में लड़के इस लड़की को देखकर जयश्री राम के नारे लगाने लगे, एक बार तो लड़की ने भी ग़ुस्से में अल्लाहु अकबर कहा, बाद में कॉलेज के अधिकारियों ने बीच-बचाव किया और लड़की कॉलेज जा सकी, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने स्थिति को देखते हुए तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है। वहीं इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।
0 Comments