कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,एक घायल।

कहासुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट,एक घायल।
देवबंद: मामूली सी कहासुनी को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। पीडि़त ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
शुक्रवार को गांव फतेहपुर निवासी रामकृष्ण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति से मामूली सी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके चलते वह उससे रंजिश रखने लगा। आरोप है कि शुक्रवार को उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा तथा विरोध किया तो मारपीट शुरु कर दी। जिसमें वह घायल हो गया। आसपड़ोस के लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश