रेलवे द्वारा शुगर मिल के रास्ते पर दीवार खड़ी करने से दर्जनों गांव के लोगों का स्टेशन पर पहुंचना हुआ मुश्किल, शिकायत के बाद लिया संज्ञान।
देवबंद: रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 से शुगर मिल की ओर खुले रास्ते को खोद कर वहां दीवार बना देने से दर्जनों गांवों के लोगों तथा मिल क्षेत्र के निवासियों को स्टेशन पर आना मुश्किल हो गया है। शिकायत पर पहुंचे जिला गन्ना अधिकारियों ने मामले की जांच कर लोगों को रेलवे अधिकारियों को समस्या से अवगत कराकर उसका समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है।
रेलवे स्टेशन पर पिछले कई माह से निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें स्टेशन का जीर्णोद्धार, नए टिकट काउंटर व नई रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। रेलवे स्टेशन पर पटरियों को पार करते हुए एक ओर से दूसरी ओर पुल बनना भी प्रस्तावित है। लेकिन रेलवे प्रशासन ने पुल बनाने से पूर्व ही स्टेशन के दूसरी तरफ स्थित शुगर मिल के कर्मचारियों व दर्जनों गांवों के लोगों का स्टेशन पर पंहुचने के मार्ग को बंद कर दिया और वहां दीवार खड़ी कर दी। जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
नूरपुर के पूर्व प्रधान गंगाराम शर्मा व कॉलोनी निवासी मंयक शर्मा द्वारा पोर्टल पर शिकायत करने के बाद शुक्रवार को जिला गन्ना अधिकारी के.एम.एम.त्रिपाठी ने मौके पर पंहुचकर स्थिति को समझा और लोगों को डीआरएम रेलवे से बात कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान लोगों ने उक्त अधिकारी के समक्ष मांग रखी कि जब तक शुगर मिल की ओर से स्टेशन पर जाने के लिए पुल का निर्माण नही होता तब तक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए। जिससे शुगर मिल की ओर से आने वाले गांवों व कॉलोनी के लोग स्टेशन पर पंहुच सके। इस दौरान भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेश अनेजा, सुशील जायसवाल, संजीव कुमार, गंगाराम प्रधान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments