देवबंद की एक छात्रा सहित यूक्रेन में फंसे नगर के चार छात्र, मोहम्मद हुसैन के परिवार सहित सभी ने की अपनों की सकुशल वापसी की मांग।

देवबंद की एक छात्रा सहित यूक्रेन में फंसे नगर के चार छात्र, मोहम्मद हुसैन के परिवार सहित सभी ने की अपनों की सकुशल वापसी की मांग।
देवबंद: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के दौरान फंसे भारतीयों के परिवार यहां बेहद चिंतित हैं और लगातार दुआओं व कामनाओं के साथ भारत सरकार से अपनों की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं।
देवबंद के एक ओर छात्र के युक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है, जिसके बाद युक्रेन में फंसे देवबंद एक छात्रा सहित छात्रों की कुल संख्या चार हो गई है। परिवार के लोग अपने अपनों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।
शुक्रवार को क्षेत्र के गांव फुलास अकबरपुर निवासी जमीर अहमद के पुत्र मौहम्मद हुसैन के भी यूक्रेन में जंगी माहौल के बीच फंसे होने की खबर प्रकाश में आई है। हुसैन के परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि हुसैन यूक्रेन के इवानों शहर में है और वह फ्रेंकविस्क नेशनल मेडिकल यूनिर्विसिटी में एमबीबीएस दूसरे वर्ष का छात्र है। वह विगत 18 दिसंबर 2021 को पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गया था और तब से वहीं है। 
हुसैन के पिता जमीर अहमद ने बताया कि 16 फरवरी को उसको भारत आना था। टिकट भी कंफर्म हो गया था लेकिन यूनिवर्सिटी से छुट्टी न मिल पाने के कारण टिकट कैंसिल कराना पड़ा था। छात्र के पिता ने केंद्र सरकार से उनके पुत्र को सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है।
गौरतलब होगा कि गुरुवार को भी नगर के दो सगे बहन भाइयों समेत पढ़ाई करने युक्रेन गए देवबंद के तीन छात्रों के वहां फंसे हुए होने की खबर मिली थी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश