देवबंद: ग्रामीण ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर एक व्यक्ति पर लेखपालों से सांठ-गांठ कर उसका आशियाना उजाड़ दिए जाने का आरोप लगाया है। पत्र में जांच कराकर उसे न्याय दिलाए जाने की मांग की गई है।
झबीरण गांव निवासी सफदर ने सीएम को भेजे पत्र में कहा कि एक व्यक्ति ने लेखपालों के साथ मिलकर उसका मकान तालाब में बना होना दर्शा कर उसे ध्वस्त करा दिया। जबकि उसका मकान तालाब की भूमि पर नहीं बना था। बताया कि लेखपालों के साथ साठगांठ रखने वाले उक्त व्यक्ति ने उससे दो लाख 23 हजार रुपये हड़प लिए हैं। जबकि अभी 50 हजार रुपये और मांगे जा रहे है। बताया कि उसके पास किसी व्यक्ति की लेखपाल से फोन पर बातचीत करने की एक ऑडियो मौजूद है, जिसमें लेखपाल बता रहा है कि उसका मकान तालाब की भूमि में नहीं बना है। बल्कि वह तालाब दूसरी जगह है। सफदर ने सीएम से जांच कराकर व्यक्ति व आरोपित लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर, एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।
0 Comments