देवबंद: चुनाव के समय नेताओं के दल बदलने ने रफ्तार पकड़ी हुई है। अब पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने सपा को अलविदा कहकर घर वापसी कर ली है।
2017 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने से नाराज देवबंद की पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ कर घर वापसी कर ली है।
गुरुवार को हापुड़ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई।
समाजवादी पार्टी से देवबंद विधानसभा सीट से टिकट की दावेदार समझे जाने वाली पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर टिकट ना मिलने से कई दिनों से नाराज चल रही थी वह अखिलेश यादव पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी है। इस संबंध में उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से काफी नाराज दिखाई दी थी।
जिसके बाद उनके समाजवादी पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थी। गुरुवार को उन्होंने साइकिल की सवारी छोड़ दी है और घर वापसी कर ली है, अब एक बार फिर शशिबाला पुंडीर ने भाजपा का दामन थामा है और भाजपा को देवबंद विधानसभा से विजय दिलाने का संकल्प लिया है।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी
0 Comments