घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला करके युवक को किया घायल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला करके युवक को किया घायल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: रंजिश के चलते घर में घुसे लोगों ने लाठी डंडों से हमला करते हुए युवक को घायल कर दिया। घायल के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

केतवाली क्षेत्र के गांव बड़ेढ़ी मजबता निवासी ग्रामीण तिलकराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि गांव के कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं। गुरुवार को वह अपने घर में बैठा हुआ था। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही तीन युवक लाठी डंडों से लैस होकर घर में घुस आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि घर में मौजूद उसके पुत्र धर्मवीर ने उक्त लोगों का विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया। जिससे वह सिर पर डंडा लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास पड़ौस के लोगों मौके पर पहुंचे और उसके पुत्र की जान बचाई जिसके बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस के मुताबिक घटना की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश