बिग बॉस विजेता आशुतोष कौशिक ने स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में बच्चों को बताए सफलता के गुर।
देवबंद: एमटीवी रोडीज-5 और बिग बॉस-2 जीतने वाले आशुतोष कौशिक बृहस्पतिवार को नगर के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल पहुंचे। यहां उन्होंने बच्चों के साथ समय गुजारा और सफलता के लिए उन्होंने जो संघर्ष किया उसे बच्चों के साथ साझा किया।
ईदगाह रोड स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में पहुंचे आशुतोष कौशिक का प्रबंधतंत्र ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आशुतोष ने स्कूल परिसर में बच्चों के साथ समय बिताया। बच्चों ने उनसे सफतला के बारे में पूछा तो आशुतोष ने बताया कि इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। एक वक्त ऐसा भी आया जब वह असफलता को लेकर बहुत मायूस हुए। फिर उनकी मां ने उन्हें समझाया कि कोशिश करो, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
उन्होंने उस पर अमल किया और सफलता पाते चले गए। आशुतोष ने बच्चों से सफलता पाने को कड़ी मेहनत करने और माता पिता की बातों पर अमल करने को कहा। स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी ने आशुतोष कौशिक का स्वागत किया। इस दौरान को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, प्रधानाचार्य बहरुल इस्लाम सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments