देवबंद कालेज ऑफ हायर एजूकेशन में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन।
देवबंद: कोरोना वायरस को हराने के उददेश्य से महाविद्यालय देवबन्द कालेज ऑफ हायर एजूकेशन देवबन्द में महाविद्यालय में अध्ययनरत् छात्र / छात्राओं हेतु वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र / छाताओं एवं स्टाफ ने भाग लिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आये नाथी व गरिमा रानी द्वारा महाविद्यालय के छात्र / छात्राओं राम द्वारा कोरोना की प्रथम व द्वितीय डोज़ लगायी गयी।
प्राचार्य डा० मौ० आबिद ने कहा कि कोरोना एक भयानक महामारी है। जिस से बचाव अत्यन्त आवश्यक है। इस महामारी से बचाव के लिये हम और हमारा महाविद्यालय सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।
इस अवसर कविता रश्मि, संजु, हसीन बानो, पर सुहाना, रुकैया परीक्षा सहित कई छात्रों को वैक्सीन लगायी गयी। इस अवसर पर उमर फारुक, शाकिर हसन, आशीष शर्मा, इसरार त्यागी, सादिया, सोनिया यादव एवं रुबीना आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद
0 Comments