नगर पालिका परिषद देवबंद के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी की माता का इंतकाल।
देवबंद: नगर पालिका के चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी की माता जुबैदा का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया। वह 94 वर्ष की थीं। उनके इंतकाल पर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने गहरे दुख का इजहार किया है।
पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी की माता जुबैदा का इलाज घर पर चल रहा था। बृहस्पतिवार को उन्होंने आवास पर ही अंतिम सांस ली। उनके इंतकाल की खबर मिलते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रात दस बजे दारुल उलूम की आहता-ए-मोलसरी में नमाज-ए-जनाजा के के बाद गुबंद वाला कब्रिस्तान में उन्हें सुपूर्द-ए-खाक किया जायेगा।
उनके इंतकाल पर पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शायान मसूद, दारुल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, सपा नेता कार्तिकेय राणा, अरुण राणा, मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी, सपा अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव असलम मुखिया, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल, सुभाष सिंह, सदर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, शाहनवाज मलिक, राहत खलील, जीशान, अकरम अंसारी, अरविंद्र कुमार, रामकुमार आदि ने दुख जताया।
समीर चौधरी।
0 Comments