देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर में घर के बाहर साफ-सफाई करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हालांकि महिलाओं की कहासुनी में एक महिला समेत एक किशोरी घायल हो गई।
बुधवार को गांव राजूपुर में अनीस की पुत्री शाहीन अपने घर के बाहर गली में साफ-सफाई कर रही थी। इसी दौरान पड़ौस में रहने वाली जरीफ की पत्नी मुर्शिदा से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी पर दो पक्षों की महिलाए एक दूसरें से भीड़ गई। जिसमे शाहीन ओर मुर्शिदा चोटिल हो गई। आरोप है कि शाहीन घर के बाहर साफ-सफाई करते हुए उनके घर की नाली में डाल देती है। जबकि अनीस का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते मुर्शिदा और उसके पुत्रों की बहुओं ने शाहीन पर लाठी-डंडो से हमला कर घायल कर दिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरें के खिलाफ कार्रवाई को तहरीर दी है।
0 Comments