मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में दो स्कूल बस की आमने सामने की टक्कर में मासूम भाई बहन की मौत हो गई, जबकि 10 बच्चों सहित दो ड्राइवर और दो कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
यह दर्दनाक घटना गुरुवार की सुबह मुजफ्फरनगर कोतवाली के बुढाना मोड़ पर us समय हुई जब जब दो स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में सगे भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए हैं। इनमें 10 बच्चे और 2 ड्राइवर, 2 कंडक्टर शामिल हैं। 6 बच्चों की हालत गंभीर है। इनमें 4 बच्चों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। टकराने वाली दो स्कूल बसों में से एक बस जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की है, जबकि दूसरी बस रविन्द्र नाथ स्कूल की है। दोनों बस घर से बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थीं।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होंने बस में फंसे घायल बच्चों को बाहर निकालने की कोशिश की। एक बस इस कदर पिचक गई थी कि उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकालने में बहुत मुश्किल हुई।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तुरंत दोनों बस के घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 4 घायलों को हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं, 10 घायलों का इलाज मुजफ्फरनगर में ईवान हॉस्पिटल में चल रहा है।
हादसे में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले सगे भाई-बहन सलीम (12) और महा (8) की मौत हो गई। वहीं, जीडी गोयनका के छात्र अक्षित मलिक, दक्षित मलिक, तोसिक का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अभिषेक यादव ईवान हॉस्पिटल पहुंचे।
0 Comments