बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए रणखंडी में किया गया प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान का आरंभ।

बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देने के लिए रणखंडी में किया गया प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान का आरंभ।
देवबंद: कोरोना काल में स्कूलोें में ई-कक्षाएं आरंभ होने से बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान कराए जाने को गांव रणखंडी में प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान आरंभ किया गया है। जिसमे 14 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक के लोगों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाएगी।
सोमवार को गांव रणखंडी में कंप्यूटर शिक्षण केंंद्र का शुभारंभ किया गया। अधिवक्ता ठा. सुरेंद्रपाल ने प्रशिक्षण केंद्र का उद्धाटन करते हुए कहा कि डिजिटल युग में कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल से तो बच्चों की शिक्षा भी कंप्यूटर के माध्यम से होने लगी है। केंद्र संचालक अमित धीमान ने कहा कि 14 से 60 वर्ष तक के लोगों के रजिस्ट्रेशन निशुल्क किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के सपनो को साकार करने के लिए डिजिटल युग में प्रवेश कर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस दौरान विकास त्यागी, अभिनंदन ओझा, गजननंद सिंह, तेजपाल सिंह, कुशलपाल सिंह, वेदपाल सिंह, धर्मेश रोड, सुभाष कश्यप, महावीर धीमान और विपुल धीमान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश