संदिग्ध परिस्थितियों में गन्ने के खेत में लगी आग, लाखों को को नुकसान, पीड़ित किसान ने कोतवाली में दी तहरीर।
देवबंद: गांव अमरपुरगढ़ी में गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। हालांकि इस दौरान 22 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया।
नगर स्थित मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी चौधरी सुफियान गांव अमरपुरगढ़ी में खेती करते हैं। सोमवार शाम अचानक उनके गन्ने के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने खासी मशक्कत कर आग पर नियंत्रण किया। इस दौरान 22 बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। जिससे किसान को पांच लाख रुपये का नुकसान हो गया। पीडित किसान ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
समीर चौधरी।
0 Comments